72 hoorain: वर्तमान समय में बॉलीवुड के अंदर विवादित मुद्दों पर फिल्म बनाने की जैसे होड सी लगी हुई है इसी होड़ में कश्मीर फाइल्स और केरेला स्टोरी जैसी फिल्मों के बाद एक और नाम जुड़ गया है ये नाम है “72 हूरें”
फिल्म का 2021 में इस फिल्म के निर्माता को इसके लिए जब से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निर्माता के छेत्र में मिला तब से ही इस फिल्म को लेकर लोगो मे बहुत उत्साह भी था और इसी उत्साह से सभी इसके रिलीज का इंतजार कर रहे थे आखिरकार सबका इंतजार ख़त्म हुआ और ये फिल्म 72 hoorain 7 जुलाई को सिनेमाघरों में लग चुकी है।
72 hoorain फिल्म को लेकर दर्शकों का रुझान
फिल्म एक विवादित विषय पर केंद्रित है इसलिए जैसा एक दौर चल रहा है ऐसी फिल्मों का हिट होने का तो इसी कड़ी में इसके भी हिट होने की उम्मीद जताई जा रही है और शायद वह उन उम्मीदों पर खड़ी भी उतर रही है क्यूंकि सभी दर्शकों की ओर से इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है
लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा की शायद यह वैसा कारनामा न कर सके जैसा कस्मीर फाइल्स और केरेला स्टोरी ने किया फिर भी इसके विषय और इसकी कहानी को देखते हुए ऐसा लग रहा है की ये फिल्म अच्छा करेगी।
72 hoorain फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी दो आतंकवादियों पर केंद्रित है जिसमे एक मौलवी के बहकावे में आकर वे जन्नत की प्राप्ति और 72 हूरों की लालच में एक बॉम्ब ब्लास्ट को अंजाम देते हैं और मारे जाते है
लेकिन इसके बाद उनके साथ जो जो होता है या कहे उनकी आत्मा जो जो देखती है जो जो महसूस करती है फिल्म उसी भाव और संवादों पर केंद्रित है पूरी फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में है और कही कही संकेतों के माध्यम से बहुत ही खूबसूरत संकेत देने का प्रयत्न किया गया है
72 hoorain फिल्म में आमिर बाजिर और पवन मल्होत्रा मुख्य किरदार में दिखाई दिए हैं।
2 thoughts on “बॉलीवुड की सबसे विवादास्पद फिल्म ’72 hoorain’ ने बदली गेम, आप भी देखें इसका आश्चर्यजनक असर!””