जब से कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी हैं तब से ही अपने चुनावी वादों को जो उन्होंने जनता के साथ किए थे उन्हे पूरा करने में लगी हुई है उन्ही वादों में सामिल मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा करने हेतु कर्नाटक सरकार ने एक बड़ा कड़क उठाते हुए राज्य में “गृह ज्योति योजना” प्रारंभ की हैं ।
सम्पूर्ण योजना | गृह ज्योति योजना |
---|---|
लाभार्थी | सभी निवासियों |
सुविधा | 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली |
पंजीकरण प्रक्रिया | सेवा सिंधु सरकारी पोर्टल पर जाकर आवश्यक जानकारी जमा करना |
पंजीकरण का आरंभ | रविवार |
आवेदन संख्या | पहले दिन ही लगभग 55,000 आवेदन जमा हुए |
Table of Contents
Gruha Jyothi scheme
योजना के अंतर्गत सभी घरों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा राज्य विद्युत विभाग के द्वारा दिया जायेगा ।योजना की विषेस बात यह हैं कि योजना का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक नहीं की व्यक्ति का खुद का घर हो ,जिन परिवारों के पास स्वयं का घर नही है और वे किराए के मकान में अपना जीवन व्यतीत करते है ऐसे लोगो को भी योजना कब दिया जायेगा ।
Gruha Jyothi scheme पंजीकर कैसे कराएं
योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराना बड़ा ही आसान है किसी प्रकार के फालतू दस्तावजों के बगैर केवल मोबाइल फोन के माध्यम से ही कोई भी पंजीकर करवा सकता है बस उन्हे सरकार द्वारा जारी” सेवा सिंधु सरकारी पोर्टल” पर जाना है और आवश्यक जानकारियों को जमा कर आसानी से पंजीयन का कार्य पूर्ण करना है।
Gruha Jyothi scheme लोगो का भरी समर्थन
_ रविवार से ही पंजीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया और तब से ही योजना का लाभ राज्य की जनता सम्पूर्ण रूप से उठा रही है सरलता द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहले दिन ही तकरीबन 55000 हजार आवेदन जमा हुए अर्थात 55000 हजार लोगो ने पहले ही दिन अपना पंजीकर करवाया है।
Helpline number | 1912 |
official website | click here |
Home page | click here |