लियो: दक्षिण भारतीय फिल्म जगत फिर से एक बार तहलका मचाने को तैयार है इस बार यह काम करने आ रही है लोकेश कानकराजन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म “लियो” इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत
इसके मुख्य किरदार मतलब दक्षिण फिल्म जगत के चहेते सितारे थलपती विजय हैं आज ही इसका प्रोमो जारी किया गया जिसे देखकर फिल्म की कहानी के बारे में तो कुछ खास अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की यह भी लोकी यूनिवर्स का ही एक हिस्सा है ।
Table of Contents
“लियो: विजय के साथ नया चमत्कारिक अभिनय की एक नयी कहानी”
यह जानना बड़ा रोचक है की इस यूनिवर्स में पहले से काफी बड़े बड़े नाम सामिल है चाहे वो कार्थी हों,कमलराज हों,या फिर सूर्य , ये सभी दक्षिण फिल्म जगत के जाने माने चहरे है,अब जब उसमे विजय का प्रवेश होगा तब तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की दर्शकों को एक बेहतरीन दृश्य देखने को मिल सकता है।
खुलासा: संजय दत्त का तमिल फिल्म जगत में अद्भुत प्रवेश!”
प्रोमो में हुआ एक बड़ा खुलासा–प्रोमो को देख के भले ही फिल्म के बारे में कुछ खास पता न लगा हो लेकिन एक बात तो तय हो गया है की इसमें भारतीय फिल्म जगत में बाबा के नाम से प्रसिद्ध संजय दत्त भी इसका हिस्सा होंगे ।
और इसी फिल्म के माध्यम से वे तमिल फिल्म जगत में प्रवेश लेने जा रहे है
“लियो – संक्षेप में
, दक्षिण भारतीय फिल्म ‘लियो’ विजय के साथ एक नयी चमत्कारिक अभिनय और जादूगरी की कहानी प्रस्तुत करने के लिए तैयार है। इस फिल्म में विजय को मुख्य किरदार मिला है और यह भारतीय फिल्म जगत में संजय दत्त के तमिल फिल्म डेब्यू का अवसर प्रदान करेगी।
इस फिल्म के माध्यम से संजय दत्त तमिल फिल्म जगत में एक नया महासंग्राम उठाने के लिए उम्मीदवार हैं। यह फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में एक बार फिर से तहलका मचाने की तैयारी कर रही है।