Table of Contents
Lust Story season 2
नेटफ्लिक्स एक बार फिर से अपने पिटारे से बेहतरीन चीज निकलने जा रहा हैं उसके सबसे प्रसिद्ध फिल्मों में सामिल और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित फिल्म lust story का दूसरा भाग lust story सीजन 2 के नाम से आने जा रहा है जिसका ट्रेलर आज जारी हुआ
जोश और रोमांस का अद्भुत मिश्रण! ‘Lust Story सीजन 2’ लेकर आ रही है दिलचस्प कहा
Lust Story 2: इस ट्रेलर को देख के ये साफ साफ पता चल रहा है की इसमें ड्रामा, रोमांस,और खूब सारी कॉमेडी होने वाली है । ट्रेलर देख के जरूर लग रहा है की यह 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वालों के लिए होगी और साथ ही साथ इसे घर वालों के साथ बैठ कर शायद न देखा जा सके,पर जो भी फिल्म अच्छी होगी ऐसा अनुमान तो ट्रेलर देख के लगाया जा सकता है।
ड्रामा, प्यार और हंसी का उच्चाटन! ‘Lust Story सीजन 2’ बनेगी नई टॉक ऑफ टाउन
इस फिल्म में वैसे तो बहुत से बड़े बड़े नाम जुड़े है उनमें से कुछ हैं काजोल,कुमुद मिस्रा,नीना गुप्ता ,मृणाल ठाकुर,अंगद बेदी ,तम्मन्ना भाटिया विजय शर्मा और भी बहुत से नए किरदार देखने को मिल सकते है जो पिछले भाग का हिस्सा नहीं थे ।इस फिल्म के निर्देशक हैं आर बल्कि,फिल्म 29 जून को नेटफिल्क्स पर Lust Story 2 रिलीज होने जा रही है