Maruti Suzuki Invicto
आखिरकार मारुति सुजुकी की जिस गाड़ी के आने का बहुत दिनों से इंतजार किया जा रहा था वह 15 और 16 जून को लॉन्च कर दी गई।
जब से मारुति सुजुकी ने टोयोटा के साथ साझा समझौता किया था तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे की टोयोटा अपने किसी गाड़ी के डिजाइन को सुजुकी के साथ साझा करेगा और अंततः ये निश्चित हो गया की टोयोटा अपनी गाड़ी “इनोवा ह्यूग्रोश्स” के मॉडल को सुजुकी के साथ साझा करेगा और अब बिल्कुल इनोवा के समान ही उसी मॉडल का और लगभग समान सुविधाओं वाला “मारुति सुजुकी इनविक्टो” मारुति सुजुकी की ओर से लाया जा रहा है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो खास सुविधाएं
सबसे पहले इस गाड़ी के मार्केट में आने का फायदा ग्राहकों को यह मिलेगा की वे लोग जो टोयोटा की इनोवा को खरीदना चाहते थे लेकिन भारी मांग के कारण और मिल न पाने के कारण नहीं खरीद पा रहे थे क्युकी इनोवा की 2 साल तक की बुकिंग फुल है ऐसे लोग इस गाड़ी को ले सकते है क्योंकि यह गाड़ी भी उन्हें वही सुविधाएं देगी जो टोयोटा की इनोवा में उन्हे मिलता है
Maruti Suzuki Invicto यह गाड़ी 7 से 8 सीट वाली होने वाली है ,इसमें 360 डिग्री कैमरा है जो इसे अधिक सुरक्षित बनाता है साथ ही साथ इसमें 6 एयर बैग भी है और ऐसे ही सभी सुरक्षा उपकरण जो इनोवा में हैं वो इनमे भी उपलब्ध है ।
Maruti Suzuki Invicto गाड़ी की बुकिंग 19 जून 2023 से सुरु होगी और इसका मूल्य 18-30 लाख के बीच होगी।