Nothing phone 2: फोन और गैजेट्स की दुनिया के दीवानों के लिए एक और बहुत बड़ी और बहुत ही खास खबर सामने आ रही है खबर यह है की जब से ही नथिंग ने अपने फोन के अपग्रेडेड मॉडल को लाने का ऐलान किया था तब से ही इस फोन को खरीदने और इसके लॉन्च होने की सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ।
आखिरकार नथिंग ने उसके लॉन्च होने और उसकी बिक्री प्रारंभ होने की तिथि जारी कर दी है इसके अनुशार 29 जून से इसकी प्रीबुकिंग प्रारंभ हो रही गई फ्लिपकार्ड पर और इसकी बिक्री 11 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगी ।
nothing phone 2 आखिर क्यों है इतना खास
नथिंग फोन की दीवानगी आखिर क्यूं इतनी अधिक है इसकी चर्चा हर जगह है तो इसे जानने के लिए कुछ खूबियां देखते हैं इस फोन की,
आज जब सभी फोन की कंपनियां अपना नया नया मॉडल लाने की होड़ में सामिल है वही इस होड़ से दूर रहते हुए नथिंग ने अपना पहला मॉडल लाने के बाद 1 साल का समय लिया और फिर अब जाके इसका दूसरा मॉडल लाया है ,
साथ ही साथ इसके पहले मॉडल में इसने जी खूबियां दी थी उससे इसके ग्राहक अत्यधिक प्रभावित हुए थे इसी बात ने इसके नए मॉडल के लिए जो उम्मीद थी उसे भी बढ़ा दिया है
ऐसा माना जा रहा है की नए मॉडल में स्नेप ड्रेगन 8+चिप लगी होगी एंड्रॉयड 14 वर्जन होगा 4700 M.H की बैटरी होगी साथ ही साथ रैम 12 gb से अधिक और स्टोरेज छमता 256 होगी ।इन सब बातो के कारण इसकी मांग जोरो शोरो से है
यह फोन वास्तव में कैसी होगी यह तो फोन के आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन इसे लेकर लोगो ने उम्मीद बहुत बना ली है
इस फोन की कीमत को लेकर अभी कंपनी ने कोई घोसणा नही की है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की फोन की कीमत भारतीय रुपए में तकरीबन 60 हजार के आस पास हो सकता है