यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्तमान समय में अमेरिकी राजकीय दौरे पर हैं जहा वे बहुत से बड़ी हस्तियों से मिल चुके हैं और बहुतों से मिलने वाले हैं वहा साथ ही साथ वे अमेरिकी सीनेट के संयुक्त अधिवेशन को भी संबोधित कर चुके है जहा उनका गर्म जोशी और हर्ष के साथ स्वागत हुआ ,
पूरा हॉल मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा जो की वैश्विक पटल पर भारत की शक्ति को प्रदर्शित करता है
जैसा की भारतिय परंपरा रही है जब भी किसी के घर है उपहार ले जाओ उसी परंपरा का अनुसरण करते हुए प्रधान मंत्री मोदी भी अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी अर्थात अमेरिका की प्रथम महिला के लिए ढेर सारे उपहार ले गए उन्ही उपहारों में एक बड़ा ही खास उपहार भी सामिल था वह था 7.5 कैरेट का हरा हीरा जो को सूरत के ग्रीन डायमंड नामक एक कंपनी में बना है
जिसके मालिक मोदी के बहुत ही खास मित्र मुकेश पटेल हैं इस हीरे को तरासने और इसे रंगने का कार्य गुजरात में ही संपन्न हुआ है अर्थात एक प्रकार से यह मेड इन इंडिया का भी प्रतिनिधित्व करता है
इसी के साथ मोदी जी अपने साथ लगभग सम्पूर्ण भारत की संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करने वाली कुछ विशेष वस्तुएं भी उपहार स्वरूप लेकर गए है उनमें सामिल हैं ,पंजाब का शुद्ध घी,महाराष्ट्र का गुड़,उत्तराखंड का लंबे दाना वाला चावल ,गुजरात का नमक ,सोने के सिक्के,बंगाल का बना चांदी का दिया इत्यादि वस्तुएं
हीरे की खासियत_
हीरे के रूप में मोदी जी विश्व को बहुत सारे संदेश देना चाहते हैं पहला इसके 7.5 कैरेट के होने से मोदी जी विश्व को भारत की आजादी के 75 वर्षों की याद दिलाना चाहते है साथ ही साथ यह हीरा पूर्णतः सोलर एनर्जी और और ऐसे माध्यमों से बनाया गया है जिससे पर्यावरण का नुकसान न हो जिससे वह भारत की पर्यावरण के प्रति गंभीरता को भी प्रदर्शित करना चाहते है
इस हीरे का मूल्य कितना होगा यह कह पाना मुस्किल है लेकिन कूटनीतिक रूप से यह बहुमूल्य बन चुका है।