यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत विश्व में भारत अपना कद बढ़ता जा रहा है इसी का एक और नमूना तब देखने को मिला जब मिस्रा के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सिसी के हाथों मोदी जी को मिस्रा का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “आर्डर ऑफ नाइल” से सम्मानित किया गया ।
यह घटना निसंदेह विश्व में भारत के बड़े हुए कद को और मिस्रा और भारत के मधुर संबंधों को प्रदर्शित करते है।
मोदी जी का मिस्रा दौरा
अमेरिका से निकलकर मोदी जी अपने मिस्रा दौरे पर है जहां जाकर भी मोदी जी का ठीक वैसे ही गर्म जोशी के साथ आदर सत्कार का सिलसिला चल रहा है जैसा कि अमेरिका में हुआ था इसी क्रम में 25 जून को काहिरा प्रेसीडेंसी में मोदी जी को मिस्रा के राष्ट्रपति द्वारा मिस्रा का सर्वोच्च सम्मान आर्डर और नाइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस पुरस्कार की स्थापना 1915 में सुल्तान हुसैन कामेल द्वारा की गई थी ,इसे मिस्रा द्वारा राष्ट्रध्यक्ष को दिया जाता है जिन राष्ट्रों के मिस्र के साथ विशेस संबंध हों और साथ ही किसी विषेस छेत्र में बहुत मदद की हो ,साथ ही साथ मानव कल्याण में या पर्यावरण कल्याण मे योगदान दिया हो।
इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले मोदी जी पहले भारतीय हैं इनसे पहले न ही किसी भारतीय नागरिक को और न ही किसी भारतीय राष्ट्रध्यक्ष को यह सम्मान दिया गया है।
मोदी जी के सम्मानों के संग्रह में एक और नगीना जुड़ा
जब से मोदी जी ने भारत के प्रधानमंत्री के पद को धारण किया है तब से उन्हे कुल 13 देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है ये सम्मान देने वाले देशों में सामिल है
साउदी अरब,अफगानिस्तान,पपुना न्यूगिनी, फिजी,फिलिस्तीन,संयुक्त अरब अमीरात, रूस,मालदीव,बहरीन,भूटान,U.S.A