“भारतीय मोटरसाइकिल मार्केट को पुनर्निर्भारित करते हुए: रायंफ की शक्ति से भरपूर लॉन्च!”

्रायंफ बहुत समय से भारत के मार्केट में आने का मार्ग तलाश कर रहा था और आखिर कार जब से उसने बजाज के साथ गठजोड़ किया तब से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की जल्द से जल्द एक नई गाड़ी दोनो मिल के मार्केट में लॉन्च करने जा रहे हैं ,आखिरकार उन्होंने राज से पर्दा उठाते हुए , बाइक के दीवानों के लिए एक नई सौगात पेश करते हुए 2 नई बाइक लॉन्च करने जा रहे है
1_ स्पीड 400
2_स्क्रैंबर 400

गाड़ियों में क्या है विशेष

दोनो ही गाडियां लुक के हिसाब से बेजोड़ प्रतीत हो रही हैं और एक क्लासिक लुक दे रही है इनमे लगभग 400 सीसी का इंजल मिल रहा है इसके पावर की बात करें तो 40ps और 37.5 nm 6 गेयर के साथ मिल रहा है इसके टंकी की धारण छमता 13 लीटर की है और भी बहुत सी खासियत है लेकिन इनका खुलासा जब गाड़ी लॉन्च होगी उसके बाद हो जाएगा।

भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा

इस गाड़ी के लॉन्च होने के बाद इसकी सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा रॉयल इनफील्ड से मिलने वाली है साथ ही साथ यामाहा भी कुछ प्रतिस्पर्धा दे सकती है चूंकि ये दोनो ही पुरानी कंपनियां हैं और मार्केट पे इन दोनो की ही अच्छी पकड़ है तो यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि यह जो नई गाड़ी आ रही है यह मार्केट में अपने आप को कैसे स्थापित करती है।

अनुमानित मूल्य

वैसे तो कंपनी ने गाड़ी की मूल्यों की घोसना किसी भी प्रकार से नही की है लेकिन फिर भी इसका मूल्य लगभग 3 लाख के आस पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment