सैमसंग गैलेक्सी M34: अच्छे दाम में शक्तिशाली और उपयोगी स्मार्टफोन

सभी कंपनियों के कम दाम में अच्छे से अच्छा करने और बाकियों को दौड़ में पीछे छोड़ने की भीड़ में एक जानी मानी कंपनी और इस बाजार रूपी जंगल के हाथी कहे जाने वाले कंपनी मतलब की सैमसंग ने भी अपना कदम रख दिया है और लाया है अपना नया फोन सैमसंग गैलेक्सी m 34 जो की कीमत मे काम और सुविधाओं में सबको टक्कर देने लायक है इसकी कीमत सुनकर सभी के होश उड़ जाने वाले है

सैमसंग गैलेक्सी M34 फोन में क्या है खास

सैमसन इस फोन के साथ बहुत सी सुविधाएं देने जा रहा है अगर इसकी खासियतों की बात करे तो हमेशा की तरह जो सैमसंग की खासियत रही है प्राइवेसी की वो इसमें भी पूरी तरह से निर्वहन किया जा रहा है सैमसंग के द्वारा,साथ ही साथ इसमें पीछे साइड में 3 कैमरा है जिसकी छमता 50+8+2 mp की है जो की बहुत ही अच्छी है

सैमसंग गैलेक्सी M34 विशेषताएँ एवं महत्वपूर्ण विवरण”

साथ ही यह 13 mp का सेल्फी कैमरा सामने की ओर दिया गया है इसमें साथ ही साथ गोरिल्ला ग्लास सैमसंग द्वारा दिया जा रहा है जो की ग्राहकों को फोन के टूटने फूटने से सुरक्षा प्रदान कर रहा है बैटरी छमता भी फोन की बहुत ही खास है यह फोन 6000 mh का बैटरी प्रदान कर रहा है साथ ही साथ 25 w का चार्जिंग छमता भी दे रहा है, फोन में 6Gb रैम और 128 GB स्टोरेज छमता है ,


अगर फोन की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो वो है इसका सॉफ्टवेयर जो की सबसे नया सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 13 है साथ ही साथ सैमसंग 4 साल तक इसे अपडेट करने का वादा भी दे रहा है जो इसे अपने साथ के फोन में सबसे खास बनाता है।

बजट में उत्कृष्टता: सुविधाओं भरी सैमसंग गैलेक्सी M34


इस फोन की कीमत 19999 रुपए मात्र रहने वाली है लेकिन अभी अगर जल्दी आर्डर किया गया तो 3 हजार तक छूट मिलने की भी उम्मीद है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment