जवान शाहरुख खान के समर्थकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जिस फिल्म का वे बेशबरी से इंतेजार कर रहे थे SRK की चर्चित फिल्म”जवान”का ट्रेलर आ गया
इसके सिनेमाघर में लगाने का दिनांक 7 सितंबर भी जारी हो गया है और जब से ये जारी हुआ तब से ही वे यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ गया ,
सभी ने ये कयास लगाने सुरु कर दिया की ये सालार का रिकॉर्ड तोड पाएगी या नही ,ये बात तो बाद में साफ हो ही जायेगी लेकिन जो भी हो लेकिन ट्रेलर से साफ हो गया है कि शाहरुख खान अपने प्रसंशकों के लिए एक बेहतरीन उपहार ला रहे है और पठान के बाद ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी ।
जवान ट्रेलर के बारे में
जवान ट्रेलर की बात करें तो फिल्मनिर्माताओ ने ट्रेलर बड़ी ही चालाकी से काटा है और इसके माध्यम से कहानी के बारे में कुछ खास पता चलने नही दिया है ट्रेलर में एक भारी भरकम डायलॉग और बहुत सारे एक्शन सीन को दिखाया गया है बाकी फिल्म के बारे में जानने के लिए दर्शकों को सिनेमाघर जाना होगा।
जवान फिल्म की टीम
जवान फिल्म के निर्माता मशहूर दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के डायरेक्टर एटली हैं ये फिल्म उनकी पहली हिंदी फिल्म है उन्ही के साथ फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में शाहरुख खान,नयनतारा,विजयसेतुपति, रिद्धि डोंगरा,दीपिका पादुकोण,और भी सुपरस्टार दिखाई देंगे।