आखिरकार यह पता चल गया की टाइटेनिक 2 नाम से चर्चित घटना का क्या अंजाम हुआ है ,अभी खबर आई है कि टाइटेनिक का मलबा देखने के लिए जो टाइटन नामक चालकयुक्त समर्सीबल गया था उसमे सवार सभी व्यक्तियों(5) की मृत्यु हो चुकी है ,इसकी पुष्टिअमेरिकी नेवी के अधिकारियों ने की जब उन्होने टाइटन के मलबे को प्राप्त किया।
पूरी घटना
ओसियन गेट नमक एक संस्था जो की टाइटेनिक ट्यूरिज्म करवाती है वही 18 जून की सुभा अपने टाइटन नामक एक समर्सीवल में 5 लोगो को लेकर टाइटेनिक का मलबा देखने को निकली,
योजना यह थी कि यह समर्सिबल 7 घंटों के बाद वापस समुद्र की सतह पर वापस आ जायेगी लेकिन जैसे ही यह समंदर के अंदर प्रवेश की उसके लगभग 2 घंटों के बाद इस टाइटन का संपर्क टूट गया और फिर किसी को यह जानकारी नहीं रही की यह कहा गया ,
उसके पश्चात अमेरिकी सेना और कैनेडा की सेना ने अपने पनडुब्बियों और अन्य संसाधनों से इसकी तलाश सुरु की ,
सभी को दर इस बात का भी था की इस समर्सीबल में केवल 96 घंटों के लिए ही वायु उपस्थित थी अगर उससे पहले अगर इसे न ढूंढा जाता तो अंदर उपस्थित लोगों का बच पाना कठिन था ,
आखिर हुआ वही जिसका डर था सभी इसे ढूंढने में असफल रहे और अंदर उपस्थित सभी व्यक्तियों की मृत्यु हो गई ,आज जाकर अमेरिकी सेना ने इसका पता लगाया लेकिन अब इसका कोई फायदा शेष बचा नही ।
कौन कौन था इसमें सामिल– इस टाइटन में मरने वालों में सभी बड़ी हस्तियां हैं जिनमे है
1 ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग
2 पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक शहजादा दाऊद
3 दाऊद के बेटा सलमान
4ओसियन गेट के सीईओ
5 mr.टाइटेनिक के नाम से प्रसिद्ध पॉल आर्निलाज
टिकट की कीमत–
यह ओसियन गेट संस्था 2021 से ही इस कार्य को कर रही थी तभी से यह टाइटेनिक ट्यूरिज्म का कार्य में लगी थी और इस कार्य में यह पारंगत भी थी इसके एक टिकल का मूल्य भारतीय मूल्य में 2 करोड़ था